झारखंड विधानसभा में हाल ही में मॉब लिंचिंग पर कानून पास हो गया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीटीवी से बातचीत की और कहा कि विगत कुछ सालों में झारखंड जैसे शांत प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आने लगी कि भय का वातावरण बना. उन्होंने कहा कि यह कानून राज्य में पुन: शांत वातावरण कायम करने के लिए बनाया गया है.