"आप तो मेरे गुरु हो गए हैं..." जब लता मंगेशकर ने अपना आखिरी गाना गाते हुए संगीतकार से कहा

  • 3:57
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2022
संगीतकार शिखर संतोष के साथ लता मंगेशकर ने अपना आखिरी गाना रिकॉर्ड किया था. लता दीदी के निधन पर शिखर संतोष ने उस आखिरी गाने से जुड़े अपने अनुभव बांटे. उन्‍होंने बताया कि लता दीदी को सिखाते हुए मेरे हाथ कांप रहे थे, तो उन्‍होंने कहा कि आप तो मेरे गुरु हो गए हैं. आप गाना सिखाइए, घबराइए नहीं.