"हमारी दुनिया से एक सरस्‍वती चली गई": लता मंगेशकर को याद कर बोलीं आशा पारेख

  • 1:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2022
लता मंगेशकर ने अभिनेत्री आशा पारेख की कई फिल्‍मों में उनके लिए आवाज दी है. आशा पारेख ने कहा कि हमारी दुनिया में से एक सरस्‍वती चली गई. साथ ही पुराने लम्‍हों को याद करते हुए कहा कि उनकी आवाज सुनकर के पंडित नेहरू भी रो पड़े थे. उन्‍होंने कहा कि उनकी आवाज में बेहद मिठास और बेहद दर्द था.

संबंधित वीडियो