समदिप्ता मुखर्जी की गायकी के वीडियो को ट्वीट कर लता मंगेशकर ने दिया आशीर्वाद

  • 12:04
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2020
बंगाल की रहने वाली समदिप्ता मुखर्जी की गायकी के कायल हम सभी लोग तो हो ही रहे हैं, खुद लता मंगेशकर भी इस गायकी की कायल हो गई हैं. उन्होंने समदिप्ता की गायकी के वीडियो को ट्वीट करके उन्हें आशीर्वाद दिया है. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो लता मंगेशकर जी का सीधे इस तरह प्यार पा पाए हैं, क्योंकि स्वर कोकिला को हर कोई यूं ही नहीं भा सकता. उन्हें लुभाने के लिए आपको कुछ अलग होना जरूरी है.

संबंधित वीडियो