Maharashtra में नामांकन का आखिरी दिन, Nawab Malik से लेकर Milind Deora समेत कई नेताओं ने भरा पर्चा

  • 35:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

महाराष्ट्र में नामांकन का आज आखिरी दिन था. आज कई बड़े नेताओं ने अपने परचे दाखिल किए. नवाब मलिक के शिवाजीनगर मानखुर्द सीट से परचा भरने तक ये सस्पेंस बना रहा कि उन्हें NCP का टिकट मिलेगा या नहीं. बाद में खबर आई कि उन्हें NCP का टिकट मिल गया है. इस मुस्लिम बहुल सीट पर उनका मुकाबला महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी से है. वहीं वर्ली सीट पर शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने भी आज भरचा भर दिया. यहां उनकी टक्कर उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे से है जो मौजूदा विधायक हैं. मुंबई से लेकर भंडारा तक परचे भरने का दौर चलता रहा। नामांकन के आख़िरी दिन बगावत और टिकट की जोड़तोड़ जमकर चली।

संबंधित वीडियो