लैंसेट की स्टडी में दावा, 'सुरक्षित है रूस की कोरोनावायरस वैक्सीन'

  • 1:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2020
रूस की कोरनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन सुरक्षित है. मेडिकल जनरल द लैंसेट (The Lancet) में छपी स्टडी में ये दावा किया गया है कि स्पुत्निक-वी सुरक्षित है एंटीबॉडी बनाती है. आपको बता दें कि प्लाज्मा का काम भी आपके शरीर में एंटीबॉडी बनाने का है. ये वैक्सीन भी शरीर में एंटीबॉडी बनाने का काम करती है. रूस की वैक्सीन जून-जुलाई में हुए ट्रायल में 76 लोगों ने हिस्सा लिया था. इस ट्रायल में हिस्सा लेने वालों पर कोई विपरीत असर देखने को नहीं मिला था.

संबंधित वीडियो