नेशनल रिपोर्टर : लालू ने नीतीश को बताया भस्‍मासुर

  • 17:48
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2017
बीते 24 घंटे में बिहार की राजनीतिक तस्वीर बदल गई. नीतीश ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए का दामन थाम लिया. बुधवार शाम इस्तीफ़ा दिया और गुरुवार सुबह 10 बजे बीजेपी के साथ मिलकर शपथ भी ले ली. लेकिन नीतीश के अचानक पाला बदल लेने से बौखलाए लालू यादव ने उन पर ज़ोरदार हमला बोला. लालू ने नीतीश को अवसरवादी बताया और कहा कि ये फ़िक्स मैच था, नीतीश ने छल किया. उधर राहुल गांधी भी नीतीश को धोखेबाज़ बता रहे हैं. नीतीश कुमार शुक्रवार को में विश्वास मत हासिल करेंगे.

संबंधित वीडियो