Lalan Singh Mutton Party: बिहार में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी से सियासत शुरू हो गई है...ललन सिंह ने सावन में जदयू के संवाद कार्यक्रम में मटन पार्टी का आयोजन किया था...विपक्ष अब सावन पर मटन पार्टी को लेकर बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर है...ललन सिंह स्टेज से घोषणा करते हुए भी दिख रहे है कि मटन और सादा खाने का इंतजाम है...जो मटन खाना चाहते है वो खा सकते है |