कुम्भ में बिना किसी निमंत्रण और बुलावे के हमेशा लाखों लोग गंगा यमुना के संगम में डुबकी लगाने आते रहे है पर इस बार सरकार ने अर्ध कुम्भ को कुम्भ का दर्ज़ा दिया और इसकी ब्रांडिंग करते हुवे पहली बार नारा भी दिया चलो कुम्भ. सरकार ने इसे हाईटेक बनाने के लिये फाइव स्टार टेंट सिटी बनाई तो फ़ाइव स्टार रेन बसेरा भी लेकिन इन सब से अलग हर बार की तरह इस बार भी आस्था का रेला सिर पर अपना पूरे साजो सामान गठरी लिये पैदल गंगा की गोद में पहुंचा. गंगा के आसरे पहुंचे इन लोगों को न किसी फाइव स्टार टेंट की दरकार थी और न ही सरकार के किसी सुविधा की.