बाबा अमरनाथ की गुफा के पास एशिया की सबसे लंबी सुरंग 'जोजिला', क्या है इसका महत्व? बता रहे हैं परिमल कुमार

  • 9:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2021
जम्मू-कश्मीर के बालटाल से जोजिला टनल होते हुए लद्दाख जाना होगा आसान. करीब 14 किलो मीटर लंबा है सुरंग. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काम का जायजा लिया और कहा कि कंपनी को दिसंबर 2023 तक का टारगेट दिया गया है. पहले से डेडलाइन 2026 की है. जोजिला से बाबा अमरनाथ की दूरी 15 किलोमीटर है. सामरिक रूप से भी इस टनल का महत्व है. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं परिमल कुमार...

संबंधित वीडियो