LA Olympics 2028: Women Hockey Team Coach Harendra Singh ने क्यों कहा- 'पोडियम से कम नहीं'

  • 5:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस नहीं जा सकी. लेकिन नये कोच और नये कप्तान के साथ लॉस एंजेल्स 2028 के पोडियम को लक्ष्य बनाकर ट्रेनिंग कर रही हैं. 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में होनेवाली एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी इस टीम की अगली बड़ी चुनौती है. जूनियर वर्ल्ड चैंपियन टीम के कोच हरेन्द्र सिंह कहते हैं  कि उनकी मंज़िल 'LA के पोडियम से कहीं कम नहीं.'