क्या आप जानते हैं: बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां क्या पेगासस को रोकने में हार चुकी हैं?

  • 16:32
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2021
क्या आप जानते हैं कि बड़ी बड़ी टेक कंपनियां, चाहे वह अमेजान हो या एपल, एंड्रायड हो या गूगल हो, पेगासस को रोकने में बुरी तरह हार चुकी हैं? पेगासस के साथ डेटा सिक्योरिटी का बैटल है. साइंटिस्ट और टेक एक्सपर्ट के हिसाब से एक बार यदि पेगासस आपके फोन में घुस जाए तो हैकर के पास आपसे ज्यादा पावर होता है, आपके फोन के ऊपर.

संबंधित वीडियो