Muslim Country की 26 हजार महिलाओं पर टूटा दुखों का पहाड़, रातों-रात हुआ खेल | Kuwait Citizenship

Muslim Country Kuwait Citizenship: एक मुस्लिम देश में रातों-रात हज़ारों महिलाओं की दुनिया उजड़ गई... उनके पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, अधिकार...सब कुछ छिन गया. वजह? शादी! क्या ये न्याय है? हम बात कर रहे हैं मुस्लिम कंट्री कुवैत की. जहां, दिसंबर 2023 में नए अमीर शेख मेशाल अल अहमद अल सबाह ने सत्ता संभाली. सत्ता में आते ही उन्होंने संसद भंग की, संविधान का कुछ हिस्सा निलंबित कर दिया, और फिर शुरू हुआ एक ऐसा फैसला जिसने हजारों लोगों की ज़िंदगी में तूफान ला दिया. उन्होंने ऐलान किया कि अब कुवैती नागरिकता सिर्फ़ उन्हीं को मिलेगी जिनका कुवैत से 'ब्लड रिलेशन' है. बाकी सब… बाहर. आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से. 

संबंधित वीडियो