केरल विमान दुर्घटना : दहशत में हैं हादसे में बचने वाले

  • 3:56
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2020
कोझिकोड विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई लोग हादसे में बच तो गए, लेकिन सदमे से उभर नहीं पाए हैं. बुजुर्ग इब्राहिम की बेटी और दो साल की पौती एयर इंडिया विमान हादसे में घायल हो गईं. दोनों कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती हैं. इब्राहिम के मुताबिक, उनकी बेटी के दिमाग में हादसे की याद कुछ इस तरह हावी है कि उन्हें कुछ याद नहीं. सिर्फ इतना याद है कि उसकी छोटी सी बच्ची हादसे में लगे झटके से उसकी गोद से उछलकर विमान के बाहर चली गई.

संबंधित वीडियो