कोलकाता : क्रिसमस केक खरीदने के लिए 120 साल पुरानी यहूदी बेकरी में उमड़ी हजारों की भीड़

  • 3:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2022
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों क्रिसमस केक खरीदने के लिए कोलकाता में नहौम एंड संस बेकरी की दुकान पर उमड़ पड़े. 120 साल पुरानी बेकरी की दुकान से क्रिसमस केक खरीदने के लिए कम से कम 1000 लोगों की कतार लग गई. 1902 में स्थापित नहौम एंड संस बेकरी शॉप कोलकाता के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यह देश की सबसे पुरानी संचालित यहूदी बेकरियों में से एक है.

संबंधित वीडियो