Kolkata Rain: जब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की हर गली में राज्य के सबसे बड़े उत्सव दुर्गा पूजा की धूम है, तब शहर में ऐसी बारिश हुई जिसने शहर की रफ्तार पर ही ब्रेक लगा दिया. आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलधार बारिश ने शहर को ऐसा झकझोरा कि जनजीवन थम सा गया. शहर में हर जगह बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुहाल हो गया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मेट्रो व ट्रेन सेवाएं तक ठप पड़ गई है. राजधानी कोलकाता के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.