Kolkata Doctor Rape Case: RG Kar Hospital में घुस आई भीड़, मचाई तोड़फोड़, हिंसा के 9 आरोपी गिरफ्तार

  • 1:14
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2024

कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले सप्‍ताह एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और मर्डर (Doctor Rape and Murder) की घटना हुई थी, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई. कोलकाता और देश के कई अन्य हिस्सों में महिलाओं ने बुधवार की रात को 'वूमन, रिक्‍लेम द नाइट' विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान रात करीब 11 बजे कुछ लोग अस्पताल परिसर में घुस गए और हंगामा करने लगे. वाहनों पर हमला किया गया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. कोलकाता पुलिस ने कहा कि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

संबंधित वीडियो