देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्लाज्मा थेरेपी एक उम्मीद बनकर उभरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक प्लाज्मा बैंक बनाने की बात कही है साथ ही लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की है. इसको लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी और कैसे इससे किसी की जान बचाई जा सकती है. बताते चलें कि शरीर में किसी वायरस के आ जाने पर प्लाज्मा ही एंटीबॉडी बनाने में मदद करता है.