कोरोना से जंग लड़ रहे भारत को प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) के रूप में एक उम्मीद की किरण दिखाई दी थी लेकिन ICMR के ताजा शोध ने निराश किया है. प्लाजमा थेरेपी पर ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की स्टडी के अनुसार प्लाजमा थेरेपी (Plasma Therapy) कोरोना मरीज़ की मौत रोकने में कारगर नहीं है. इधर दिल्ली सरकार ICMR के रिसर्च से सहमत नहीं है दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी जारी रहेगी.