Kishore Jena Life Story: Asiad 2023 में नीरज चोपड़ा को कड़ी चुनौती देकर सिल्वर मेडल हासिल करने वाले Kishore Jena ने NDTV से ख़ास बातचीत में बताया कि उनके पिता ओडिशा में धान की खेती करते हैं. छह बहने हैं. कभी उनके लिए जूते, स्पाइक्स और फ़ूड सप्लीमेंट हासिल करना सपने जैसा था. जेना का लक्ष्य 90 मीटर या नीरज को हराना नहीं बल्कि पेरिस ओलिंपिक्स में पदक हासिल करना है.