केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को चार महीने पूरे होने जा रहे हैं. चार महीने पूरे होने के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया है. इसके साथ किसान और व्यापार संघ मिलकर तेल की कीमतों में इजाफे और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. 19 मार्च को देश भर की मंडियों में मंडी बताओ, खेती बचाओ प्रदर्शन भी किया जाएगा.