ये छोटे कार मॉडल हैं, जिन्हें छोटे बच्चों द्वारा विकसित किया गया है. यह दृश्य जापान के योकोहामा में हाल ही में आयोजित "किड्स इंजीनियर 2022" में देखने को मिला , जहां बच्चों ने कारों की इंजीनियरिंग के बारे में सीखा. इस आयोजन में कई जापानी वाहन निर्माताओं ने भाग लिया. जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दो को ध्यान में रखते हुए बच्चों को डी-कार्बोनाइजेशन के महत्व, हाइड्रोजन और पवन ऊर्जा जैसे ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के बारे में सिखाया जा रहा है. इन बच्चों ने एक कार किट का मॉडल बनाया है. बच्चों ने स्पीड और डायरेक्शन की प्रोग्रामिंग के बारे में भी सीखा है. (Video credit: ANI)