Jaipur में Kidney Transplant, Gurugram में Center, Bangladesh के डोनर, ऐसे चल रहा था पूरा रैकेट

  • 3:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2024
जयपुर से ले कर गुरुग्राम तक जुड़े किडनी सौदागरों के तार. जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में बांग्लादेशी नागरिकों का ऑपरेशन कर उनकी किडनी निकाली और फिर गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया. ये गिरोह फेसबुक पर विज्ञापन के जरिए लोगों के संपर्क में आता था. किडनी बेचने और खरीदने का काम करता है ये गिरोह.