दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर बड़े किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 5 राज्यों में छापेमारी के बाद 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 5 राज्यों के अलग अलग अस्पतालों में अवैध तरीके से हुई किडनी ट्रांसप्लांट हो रहे थे. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा था. इससे पहले 9 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने एक किडनी रैकेट पकड़ा था. तब 30 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे.