एनडीटीवी के स्वतंत्रता दिवस विशेष शो 'जय जवान' में इस साल कियारा आडवाणी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं. यह सीमा सुरक्षा बल के साहस और समर्पण के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम था. कियारा ने इस दौरान अटारी, अमृतसर में एक सीमा चौकी पर गश्त कर रहे महिला जवानों के साथ बातचीत की और एक जवान की बेटी के लिए एक विशेष संदेश एनडीटीवी के माध्यम से जारी किया.