टोरंटो में खालिस्तान समर्थक रैली आज नीरस साबित हुई क्योंकि भारतीय समुदाय के कई सदस्य भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हो गए. प्रवासी भारतीयों ने "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" और "भारत जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए. 'खालिस्तान स्वतंत्रता रैली' के पोस्टर ने ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के "हत्यारे" कहकर पूरे भारत में आक्रोश फैला दिया था.