खबरों की खबर : नमक की क्वॉलिटी ऐसी कि वो जहर जैसा लगता है!

  • 17:52
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2015
नमक किसकी जिंदगी का हिस्सा नहीं, आपकी जिंदगी का हिस्सा है , हम सब की जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन, अब इस मूलभूत जरूरत कहलाने वाले नमक में भी घोटाला हो जाए तो उसे आप क्या कहेंगे? आज खबरों की खबर में हम आपको बता रहे हैं- छत्तीसगढ़ में जहां नमक मुफ्त में बांटा जाता है, लेकिन उस नमक की क्वॉलिटी ऐसी कि वो जहर जैसा लगता है।