छत्तीसगढ़ के नमक घोटाले पर देखिए एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट

  • 5:06
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2015
नमक में भी घोटाला हो सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार राशन की दुकान के ज़रिए मुफ्त में नमक बांटती है। हमारे सहयोगी ह्रदयेश जोशी ने पता लगाया है कि नमक भी ज़हरीला बंट गया। कई जगहों पर लोगों ने सरकार का नमक खाना बंद कर दिया है। शोले में नमक के बदले गोली खिलाने का संवाद किसे याद नहीं। यहां तो नमक में कांच के टुकड़े मिला दिये जा रहे हैं।

संबंधित वीडियो