छत्तीसगढ़ की राशन प्रणाली में घोटाला, लोगों को दिया जा रहा मिलावटी नमक

  • 17:42
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2015
राशन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के मामले में आदर्श राज्य कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ आज सवालों के घेरे में है और जो सवाल खड़े हैं वह सरकारी राशन की गुणवत्ता से लेकर उसकी खरीद और वितरण तक की गड़बड़ियों में फैले हैं, कारण छत्तीसगढ़ के पीडीएस में घोटाला और सवाल खड़ा हो रहा है कि कौन चुरा रहा है गरीबों का अनाज? देखें इस पूरे मामले पर एक खास डॉक्यूमेंट्री.....

संबंधित वीडियो