खबरों की खबर: आने वाला है रफाल, 29 को पहली खेप पहुंचेगी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन

  • 16:22
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2020
2019 की राजनीति में एक प्रमुख़ भूमिका निभाने वाला लेकिन असली मायने में भारतीय वायुसेना बहुत जरूरी अंग (Rafale)की पहली खेप अब भारत आने वाली है. यह मेरिनियाक फ्रांस से अल धफरा एयरबेस यूएई और फिर वहां से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगा. आपको बता दें कि रफाल में हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है. 29 जुलाई की सुबह यह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड कर जाएगा. आपको बताते हैं कि राफेल की अंबाला में तैनाती की क्या अहमियत है.

संबंधित वीडियो