देश में 1 मार्च से बुजुर्गों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. 60 साल से ऊपर और 45 साल से ऊपर के पुराने गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों ने सोमवार से टीका लगवाना शुरू किया है. खास बात ये है कि सबसे पहला टीका खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाया. प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाकर कोरोना का टीका लगवाया. टीका भी और कोई नहीं बल्कि वही स्वदेशी कोवैक्सीन जिस पर शुरुआत में सवाल उठे थे. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के शुरू होने पर कहा कि इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई है. इस मौके पर सबसे पहले प्रधानमंत्री ने टीका लगवाया. उन्होंने टीका में स्वदेशी टीका कोवैक्सीन का चयन किया. जिसके खिलाफ इतना दुष्प्रचार किया गया. जोकि यह वैक्सीन साइंटिफिकली एकदम से परफेक्ट थी.