देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. इस बीच, 4 मई से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं हैं. सरकार परीक्षाएं करवाने के पक्ष में है. वहीं, अभिभावकों को कोरोना का डर सता रहा है. बहुत से अभिभावक ऑनलाइन परीक्षा चाहते हैं. सीबीएसई के अलावा राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी हैं. कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. पंजाब में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाली गई हैं. सवाल उठता है कि क्या ऐसे फैसले अन्य राज्यों में नहीं लिए जा सकते हैं.