आईपीएल (IPL) को आगे जारी रखना चाहिए या नहीं? आईपीएल पर कोरोना (Coronavirus) का साया पड़ता दिख रहा है. केकेआर के दो खिलाड़ी पॉजिटिव हो चुके हैं, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर. आज अहमदाबाद में मैच होने वाला था, केकेआर बनाम आरसीबी. यह मैच टल गया है. यानी यह मैच नहीं हो पाया है, अब इसको रीशेड्यूल किया जाएगा. यही नहीं चेन्नई सुपर किंग पर भी कोरोना का साया पड़ा है. तीन पॉजिटिव होने की खबर है.