कोरोनावायरस चीन से आया है यह सब जानते हैं, लेकिन चीन में कोरोनावायरस को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चीन के वुहान शहर में मरने वाले लोगों का आंकड़ा चीन ने बदल दिया है. चीन का दावा है कि वुहान में अप्रैल के अंत तक 50,333 से घटकर 325 कोरोना पॉजीटिव होंगे. वहीं वुहान में मरने वालों का आंकड़ा 1,290 से बढ़कर 3,869 बताया जा रहा है. संख्या में 50% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी की बात की जा रही है. यह आंकड़ा ऐसे में सामने आया है जब चीन दावा कर रहा है कि उसने कोरोनावायरस से लड़ाई जीत ली है. 15 मार्च तक चीन में 90,000 से ज्यादा कोरोनावायरस मामलों की संख्या थी. कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 80,000 से ज्यादा हो गई है. चीन में अब तक कोरोना से 4600 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.