ख़बरों की ख़बर : गहलोत का बयान बागियों पर वार? जानिए वसुंधरा की तारीफ के क्‍या हैं मायने

देश में इस साल के अंत में 6 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह साल बहुत महत्‍वपूर्ण है. इन राज्‍यों में से एक है राजस्‍थान. राजस्‍थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस का संघर्ष दिलचस्‍प बना हुआ है और रविवार को राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान ने इसे और भी रोमांचक बना दिया है. पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सचिन पायलट के साथ खींचातान के बीच अशोक गहलोत ने यह कह दिया कि 2020 में जब सचिन पायलट ने बगावत की थी तो उस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष कैलाश मेघवाल ने उनकी सरकार को बचाने में मदद की. 

संबंधित वीडियो