भारत को इस समय चिंता होनी चाहिए. क्योंकि अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है उसकी वजह से भारत के सामने चुनौती है. भारत की चुनौती को समझने के लिए आपको ये समझना होगा – ‘चीन+तालिबान+पाकिस्तान.’ यही है भारत के लिए चुनौती. आज हम इस कड़ी में जो एक रिश्ता चीन का है, उसके बारे में बात करेंगे. अफगानिस्तान और चीन के बदलते हुए रिश्ते किस तरीके से हैं, ये आपको समझना बहुत जरूरी है. सन 1996 में तालिबान पहली बार सत्ता पर काबिज हुआ. उस समय तालिबान के पहले राज को चीन ने मान्यता नहीं दी थी. क्योंकि चीन को लगता था कि इसे मान्यता नहीं देनी चाहिए. 2021 में तालिबान पर चीनी सोच बिल्कुल अलग हो गई है.