आप लोगों के हिसाब से दिल्ली क्या है? राज्य, आधा राज्य या केंद्र शासित प्रदेश, जो पूरी तरह से केंद्र के कंट्रोल में है. केंद्र के शासन में है. आखिर इन सब में से क्या है दिल्ली? आइए बताते हैं कि ये सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं? क्योंकि एक नया बिल आया है, जिस पर जंग पुरानी ही है. नया बिल पुरानी जंग, तो टकराव क्या है वो हम आपको बताते हैं. दरअसल हुआ क्या, कि लोकसभा में एनसीटी (NCT) बिल पेश किया गया है. ये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक है. यानी की जो NCT दिल्ली है, उसका जो बिल था, उसमें संधोधन किया गया है. बिल में उपराज्यपाल की शक्ति बढ़ाई गई है. इस बिल के जरिए मौजूदा वक्त में जितनी शक्ति है, उससे कहीं ज्यादा शक्ति बढ़ाई गई है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मिले हक को केंद्र सरकार छीनने की कोशिश कर रही है.