बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार नौकरियों और रोजगार का मुद्दा छाया हुआ है. आरजेडी के दस लाख सरकारी नौकरियों के वादे को खूब प्रचार मिल रहा है. मीडिया की तरफ से एनडीए और महागठबंधन को काफी जगह मिल रही है. लेकिन इन सब के बीच कई छोटे दल भी मैदान में है. RLSP,AIMIM जैसी पार्टी की तरफ से भी जनता को अपनी तरफ लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. अब देखना रोचक होगा कि ये छोटे दल कितना प्रभाव मतदाताओं पर बना पाते हैं.