Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के सामने अब तीन बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। एक तरफ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव खुद चुनावी मैदान में उतरकर भाई के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं और उन्हें ‘जयचंद’ तक कह चुके हैं। दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीटों पर पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं और तेजस्वी पर बाहरी कहकर हमला बोल रहे हैं। वहीं तीसरी चुनौती हैं प्रशांत किशोर, जो जंगलराज के मुद्दे पर RJD पर तीखा वार कर रहे हैं और मुस्लिम व युवा वोटरों के बीच तेजी से पकड़ बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये तीन चेहरे मिलकर तेजस्वी यादव के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन सकते हैं और RJD के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। सवाल है — क्या बिहार में ये तीन चेहरे मिलकर तेजस्वी का खेल बिगाड़ देंगे?