देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ ही रही है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में एक हजार से अधिक कोविड-19 के मरीज पाए जा रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में कहा कि 31 जुलाई तक 81,000 बेड की ज़रूरत होगी और तब तक 5.5 लाख केस हो जाएंगे. सिसोदिया का मानना है कि दिल्ली कम्यूनिटी स्प्रेड के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में कम्यूनिटी स्प्रेड क्या होता है? खबरों की खबर में इस बात की चर्चा की गयी है.