प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार देश को संबोधित करते हुए आर्थिक मोर्चे पर 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकैज का ऐलान किया था. यह देश की जीडीपी का 10 फीसदी होगा. 12 लाख करोड़ की घोषणाएं हो चुकी हैं. पैकेज का 60 फीसदी हिस्सा पहले ही दे चुके हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि MSME सेक्टर को बिना गांरटी के लोन दिया जाएगा.