केरल में मंगलवार को लाखों महिलाएं सड़कों पर उतरीं और राज्य में 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. अपने लिए बराबर हक और समानत के अधिकार के लिए ये मानव श्रृंखला बनाई गई. दावा किया जा रहा है कि इसमें 20 लाख महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं के इस अभियान को केरल सरकार के अलावा कई हिंदू संगठनों का भी समर्थन मिला है. करीब 176 पार्टियां और संगठन इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं. सबरीमला के अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की सुप्रीम कोर्ट इजाज़त दे चुका है लेकिन आदेश के बाद भी सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर जाने नहीं दिया जा रहा है.