बेंगलुरू के डीजी हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में हुई हिंसा (Bengaluru Violence) के बाद अब सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है. सीआरपीएफ (CRPF) की तीन कंपनियां हैदराबाद और तीन कंपनियां चेन्नई से भेजी गई है. राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बताया कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बेंगलुरू में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिंसा हुई थी जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी और 60 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए थे.