राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में गुरुवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल से गोली चलाए जाने से जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया. इसके बाद छात्र विरोध पर उतर आए और घंटों तक सड़कों पर डटे रहे. हालांकि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट के जाने के लिए छात्रों का मार्च प्रस्तावित था लेकिन इस घटना के बाद उसने दूसरा रूप ले लिया. उधर लाला किले पर नागरिकता कानून के विरोध में लोगो ने मानव श्रृंखला बनाई.