केरल: दूषित शिवर्मा खाने से किशोरी की मौत, 18 अन्‍य को अस्पताल में कराया भर्ती

केरल के कासरगोड के एक भोजनालय में शिवर्मा खाने के बाद कथित फूड पॉइजनिंग के कारण एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और 18 अन्‍य को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा, "खाना परोसने वाली दुकान को बंद कर दिया गया और रसोइए को हिरासत में ले लिया गया." (Video Courtesy: ANI)

संबंधित वीडियो