Kerala: Palakkad के कुट्टनाड इलाके में एक हाथी ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. हमले में हाथी के महावत कुंजुमोन की मौत हो गई. घटना पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर की है. यहां वर्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था. तकरीबन 10 बजकर 45 मिनट पर गुरुवार रात करीब हाथी अचानक भड़क गया. हाथी ने पहले महावत को कुचला, इसके बाद मंदिर के आसपास बनी दुकानों और वहां पर खड़े वहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. बाद में किसी तरह हाथी को काबू में कर लिया गया. हालांकि, हाथी क्यों भड़का इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.