Kejriwal New Scheme Launch: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आज सोमवार से दिल्ली में जनता के लिए घोषित दो बड़ी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसमें पहली योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) है, जबकि दूसरी संजीवनी योजना है।केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना के तहत आप सरकार हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देगी, वहीं संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे।