दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य सचिव की नियुक्ति का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने केजरीवाल सरकार पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अफ़सरों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने शकुंतला गैमलिन के नॉर्थ ईस्ट के होने का मुद्दा भी उठाया। कहा, शकुंतला पर सवाल उठाकर केजरीवाल ने पूर्वोत्तर के लोगों को नाराज़ किया है।