जनता दल यूनाइटेड ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर अकेले लड़ने का फैसला किया है. जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने इस बारे में कहा, 'जनता दल यूनाइटेड की नेशनल कमेटी में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया. 2017 में हमने यूपी में चुनाव नहीं लड़ा था, इससे पार्टी को काफी नुकसान हुआ. हमारे पार्टी की नेशनल कमेटी ने सर्वसम्मति से यह तय किया है कि यूपी बिहार से जुड़ा राज्य है, जहां हमारी सरकार की नीतियों का अच्छा प्रचार-प्रसार हुआ है इसलिए हमें अकेले 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. मुझे उसकी जिम्मेदारी दी गई है. यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले का बिहार के पॉलिटिकल घटनाक्रम से कोई वास्ता नहीं है, यद्यपि बिहार में सब कुछ ठीक है.'