पुलवामा हमले के बाद देशभर में कई जगहों से कश्मीरियों पर हमले की खबरें हैं जो चिंता का विषय है. कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि एक पूरे समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इससे पहले मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के परेशान किए जाने की बात को खारिज किया है. जावड़ेकर ने कहा कि देश में गुस्सा है लेकिन कश्मीरी छात्रों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. पर ऐसी कई खबरें हैं जो इन दावों को बेदम करती हैं.